#Navratri #Maharashtra #Bihar #SOP #CoronaGuidelines #CoronaGuidelinesNavratri
गुरुवार से Navratri का पर्व शुरू होने जा रहा है जिसे देखते हुए Maharashtra, Bihar समेत कई राज्यों की सरकार ने SOP जारी कर साफ कर दिया है कि इस मौके पर गरबा पर बैन रहेगा और कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। हालांकि इस अवसर पर Guidelines का पालन करते हुए मंदिर परिसरों में दर्शन करने की अनुमति रहेगी।